शिमला से चंडीगढ़ जाते हुए सोलन के सलोगडा में हनी एप्पल दुकान पर रुकी कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी । वहां पर खरीदे चेरी फ्रूट । स्थानीय लोगों ने इस दौरान सोनिया गांधी के साथ फोटो भी खिचवाई। लोगों में देखा गया खासा उत्साह । सोनिया ने भी खुशी खुशी लोगों का आदर किया व उनके साथ सेल्फियां खिंचवाई । इसके बाद कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी नये परिधि गृह सोलन में भी रुकी व चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई।
