Breaking News

स्वतंत्रता दिवस से पहले देश में शहीदों को सम्मान के लिए विशेष अभियान

स्वतंत्रता दिवस से पहले देश में शहीदों को सम्मान के लिए विशेष अभियान ‘ मेरी माटी, मेरा देश’ शुरू किया जाएगा । इसके तहत देशभर मे अमर बलिदानियों की याद मे कई कार्यक्रम होंगे । देशभर मे अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने कार्यक्रम मन की बात मे कहा की देश मे अमृत महोत्सव की गूंज के बीच अक और बड़े अभियान की शुरुआत होने जा रही है । देश के गाँव गाँव के कोने कोने से 7,500 कलशों मे मिट्टी लेकर यात्राएं दिल्ली पहुंचेगी । ये अपने साथ देश के अलग अलग हिस्से से पोधे भी लेकर आएगी । कलशों मे आई माटी और पोधों को मिलाकर नेशनल वॉर मेमोरियल पास अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा । यह ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत ‘ का भव्य प्रतीक बनेगी । इस कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र शिमला के दवारा जिला शिमला की सभी पंचायतों मे युवा मण्डल, महिला मण्डल व पंचायत के सहयोग से पोधरोपन करवाया जा रहा है। इसके साथ हर एक पंचायत मे अमृत वाटिका व शीलाफलकम लगाया जाएगा और वीरों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा । इसमे पंच प्रण की शपथ भी ली जाएगी । और सभी देशवासी देश की पवित्र मिट्टी को हाथ मे लेकर शपथ के साथ अपनी सेलफ़ी को yuva.gov.in पर अपलोड करेंगे ।

About ANV News