सरकाघाट। गोपाष्टमी मनाने हेतु एक विशेष बैठक 5 नवंबर को शिव मंदिर सरकाघाट में 11:00 बजे आयोजित की जाएगी।बैठक की अध्यक्षता बाबा लक्ष्मी नारायण करेंगे। बैठक में गौवशं की रक्षा, रखरखम तथा गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने ,जहर मुक्त दूध तथा जहर मुक्त खेती पर चर्चा की जाएगी। जानकारी देते हुए पतंजलि किसान सेवा समिति के अध्यक्ष नेकराम शर्मा ने बैठक में गौ लोक एक्सप्रेस, पतंजलि परिवार ,वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, नगर परिषद, नगर विकास परिषद, विशाल संस्था, व्यापार मंडल सेवा संकल्प समिति, गौ सदन पपलोग, डल्ली, बतैल तथा चदैंश ,महिला मंडल एवं युवक मंडल तथा अन्य संगठनों के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपील की है कि वे बैठक में भाग लेकर उचित मार्गदर्शन करें।
