लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट होते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जिला परिषद सदस्य हाटकोटी व प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी कौशल मुंगटा ने शिमला में प्रेसवार्ता कर कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने 300 से भी अधिक पंचायतों को एक भी रुपया अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में नहीं दिया और सांसद निधि की बंदरबांट की गई है। 15 साल से भाजपा के सांसदों ने शिमला लोकसभा क्षेत्र को लावारिस छोड़ दिया है और सांसद निधि तक का सही तरह से बंटवारा नहीं किया है।कौशल मुंगटा का कहना है कि शिमला लोकसभा सीट में 17 विधानसभाएं आती है जिसमे की 900 के लगभग पंचायतें है और सूचना के अधिकार से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के सांसद सुरेश कश्यप ने 300 पंचायतों में विकास कार्य के लिए एक भी रूपए की मदद नहीं की। कोरोना के समय भी सांसद क्षेत्र से नदारद रहे ,आपदा के समय भी कोई मदद केंद्र से नही दिलाई।सेब बागवानों की इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर संसद में कभी नहीं बोले सोलन के टमाटर और सिरमौर के लहसुन की खेती करने वाले किसानों की आवाज व उनकी जरूरतों पर भी कभी ध्यान नहीं दिया।क्षेत्र के प्रत्येक मुद्दे को नज़रअंदाज़ कर कुर्सी का मजा लेते रहे और भाजपा अध्यक्ष रहकर सांसद भी है ये भूल गए।
Tags anv news himachal khabar Himachal News himachal politics news for you newsdaily newsonline newsontop politics updates shimla news shimla updates updates daily
Check Also
दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?
दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …