Iबद्दी नालागढ़ नेशनल हाईवे पर आए दिन पेश आ रहे सड़क हादसे , तेज रफ्तार ट्रक चालकों पर शिकंजा कसने में जिला पुलिस नाकाम साबित हो रही है जिसके कारण आए दिन किसी ना किसी को अपनी जान गंवानी पड़ रही है ताज़ा मामला मानपुरा थाना का है जहां पर देर रात एक तेज रफ्तार कैंटर ने बद्दी नालागढ़ रोड पर किशनपुरा के समीप बद्दी की तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी और बाइक को ओवरटेक करते हुए सामने से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और हादसे में बोलेरो गाड़ी के चालक शंभू साहनी उम्र 40 वर्ष निवासी बिहार की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक सवार अरुण कुमार उम्र 35 साल वह अक्षय शर्मा उम्र 23 साल निवासी हमीरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर अरुण कुमार की हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया जिसकी पीजीआई पहुंचने पर मौत हो गई वही दूसरे युवक का नालागढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है हादसे के बाद कैंटर चालक कैंटर सहित मौके से फरार हो गया,
वही पर नालागढ़ अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में सड़क हादसे में घायल 3 व्यक्तियों को लाया गया था जिसमे से एक की पहले से ही मौत हो चुकी थी, बाकी दो में से एक की हालत गंभीर थी जिसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है और एक अन्य युवक को मामूली चोटें आई हैं जिसका इलाज किया जा रहा है वहीं पर बाइक सवार अक्षय शर्मा से पूछा गया तो उसने बताया कि कैंटर चालक ने तेज रफ्तार मैं गाड़ी से ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रही बोलेरो को हिट किया उन्होंने अपनी बाइक पीछे ही रोक दी थी पर बोलेरो उनकी बाइक से आकर टकरा गई जिसकी चपेट में व आ गए