Breaking News
Sarkaghat News

एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल, सरकाघाट ने गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए

सरकाघाट। एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल, सरकाघाट ने आज गांधी जयंती के अवसर पर एक स्वच्छता ही सेवा अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सरकाघाट बस स्टैंड और स्कूल परिसर की सफाई की। अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजकुमार उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों में कक्षा 3 की छात्राओं द्वारा काव्य प्रतियोगिता, कक्षा 1 और 2 के छात्र-छात्राओं द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कक्षा 4 और 6 के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुति, कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता, कक्षा 7 से 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और कक्षा 6 से 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी शामिल थी। इसमें दसवीं कक्षा के छात्र अंशुल ठाकुर का मॉडल सबसे बेहतरीन था, दूसरे स्थान पर नौवीं कक्षा के छात्र मयंक भास्कर, अक्षत और शौर्य गौतम रहे। तीसरे स्थान पर जो मॉडल रहा प्लस वन के हर्ष बनिया और यतिन रहे।

गांधी जयंती समारोह के समापन समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. निधि गुप्ता ने मुख्य अतिथि और अभिभावकों का स्वागत किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजकुमार ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को महात्मा गांधी के विचारों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता के बहुत बड़े पक्षधर थे और उनका मानना था कि स्वच्छता ही सेवा है। हमें सभी को महात्मा गांधी के विचारों का पालन करते हुए अपने आसपास को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए। मुख्य अतिथि ने बच्चों की रिफ्रेशमेंट के लिए ₹2100 दिए। इस आयोजन के दौरान स्कूल के प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार राणा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है और हमें सभी को मिलकर स्वच्छ भारत बनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को महात्मा गांधी के विचारों को अपने जीवन में उतारने और स्वच्छ भारत बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह आयोजन स्कूल के छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया था। इस आयोजन के माध्यम से स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के महत्व को समझा और स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लिया। अंत में मुख्य अतिथियों ने विभिन्न कंपटीशन में अब्बल रहे छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share