Breaking News

प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा राजगढ मे किया गया एक बैठक का आयोजन

(भारद्वाज)- प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की राजगढ ईकाई द्वारा आज यहा एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा द्वारा की गई इस बैठक मे 2024 के लोक सभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई बैठक के बाद पत्रकार वार्ता मे प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सेवादल ने मिशन 2024 प्रारम्भ किया, पार्टी संगठन में बेहतर तालमेल बनाकर कांग्रेस होगी लोकसभा चुनाव में विजयी।

शर्मा ने कहा कि सेवादल ने प्रदेश में मिशन 2024 को सफल बनाने के लिए उन निर्वाचन क्षेत्रों में जहाँ कांग्रेस विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज नहीं कर पाई है, वहां पार्टी कार्यकर्ताओं में समन्वय स्थापित करके संगठन को मजबूत करके विजय हासिल करने की मुहिम प्रारम्भ की है।

और इसका शुभारंभ पच्छाद निर्वाचन के राजगढ़ से किया गया है।शर्मा ने कहा कि देश में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व की सरकार लोगों से किए सभी वादों को पूरी तरह से लागू करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर बूथ स्तर तक देश में फैली भाजपा व आरएसएस की कट्टर व नफरत की सोच के स्थान पर विकास व एकजुटता की सोच को विकसित करने के लिए अगले दो माह तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

इस अवसर पर पच्छाद कांग्रेस अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान, पच्छाद के प्रभारी अजय कंवर, प्रदेश सेवादल के सचिव राजेश शर्मा, सोलन जिला के अध्यक्ष घनश्याम कंवर, कांग्रेसी नेता दीपक धीर व विक्रम जेलदार सहित राजगढ सेवादल के दर्जनो कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

About vira

Check Also

राजस्थान रोडवेज बस रोड पर खड़े ट्रक में जा टकराई

 राजस्थान  रोडवेज बस जो कि आज बल्लभगढ़ से सवारियां लेकर राजस्थान भरतपुर जा रही थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share