(संजीव महाजन)- प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने जसूर मे की प्रेस वार्ता!केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट मात्र को मायाजाल बताया!
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने जसूर में प्रेसवार्ता के दौरान सम्बोधित करते हुये बताया कि मोज़ूदा केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट मात्र आंकड़ो का मायाजाल हैं!क्यूंकि इस बजट में गरीब,मध्यम वर्ग को नजरअंदाज़ रखा गया है !यह बजट आँकड़ो के मायाजाल में फँस कर रह गया है !
सुदर्शन शर्मा ने कहा की केंद्रीय मंत्री सीतारमन ने बहुत ही चतुराई से पाँच लाख से सात लाख का लिमिट बड़ा कर मात्र आयकर गुराही को बड़ाने का लालच दिया है !
कृषि क्षेत्र ,उद्योग क्षेत्र ,स्वास्थ्य क्षेत्र ,शिक्षा क्षेत्र को किसी भी प्रकार का अधिक बजट प्रावधान नहीं बड़ाया गया! जिस कारण देश को दिशाहीन कर दिया गया है !