काॅग्रेस प्रदेश प्रवक्ताकुशल जेठी पत्रकार वार्ता / 04 मार्च 2023
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुषल जेठी ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखु के कार्यकाल में प्रदेष सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंषन देने का फैंसला एतिहासिक है। इस फैसले के बाद पूरे देश में हिमाचल का नाम आएगा । इसके अलावा अढाई महीने के कार्यकाल में सरकार बेहतरीन निर्णय ले रही है। व हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने बताया कि सरकार ने ओल्ड पेंशन बहाली का निर्णय लेकर जता दिया है कि सरकार कार्य करने में विश्वास रखती है। इसके अलावा सारी दस गांरटियां पूरी की जाएगी । एक लाख युवाओं को रोजगार सहित महिलाओं के लिए 1500 रुपये प्रतिमाह सभी गांरटियां पूरी होगी । उन्होने कहा
