Breaking News
Haryana News

खेल और खिलाडिय़ों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है प्रदेश सरकार : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि खेल ही वो माध्यम है जिससे डिप्रेशन जैसी समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है। खेल ही हैं जहां हार को सहज भाव से और जीत को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार किया जाता है। खेलों में अपनी मेहनत के दम पर भविष्य संवारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं में खेलों को बढ़ावा देकर समाज में नशा जैसी बीमारियों को दूर किया जा सकता है। हर युवा कोई न कोई खेल अवश्य खेलें ताकि वे स्वास्थ रहे तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक हांसिल करके जिला व देश का नाम रोशन करें।

उपायुक्त ने सोमवार को देर सांय स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में लॉन टैनिस खेल प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर फतेहाबाद के उपायुक्त अजय सिंह तोमर भी मौजूद थे। उपायुक्त पार्थ गुप्ता व उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने स्वयं भी लॉन टैनिस खेलकर खिलाडिय़ों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि युवा अपने साथियों को भी खेलों के साथ जोड़े। अभिभावक भी अपने बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता से आने वाली पीढ़ी को खेलों में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है और उनमें देश के लिए कुछ करने का जज्बा भी पैदा होगा।

उपायुक्त ने कहा कि खेलों में हार को भी सहजता के साथ स्वीकार किया जाता है और जीत बड़ी विनम्रता के साथ ग्रहण की जाती है। इसलिए जीवन में हमेशा खेलों को शामिल रखें। उन्होंने कहा कि हाल ही में चीन में चल रहे 19वें ऐशियन गेम्स जिला सिरसा के खिलाडिय़ों ने भी देश का नाम चमकाया है, सिरसा के खिलाडिय़ों ने अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। तीरंदाजी में ऐलनाबाद के गांव ढाणी बचन सिंह की खिलाड़ी भजन कौर और गांव जोधकां की हॉकी खिलाड़ी सविता पूनिया ने ब्राउंज मैडेल हांसिल किया है। जो हम सबके लिए बड़े गौरव का विषय है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी खेल और खिलाडिय़ों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। खेल नीति के तहत खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर करोड़ों रुपये की राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाती है। खेलों से शरीर भी स्वस्थ रहता है और अब सरकार की ओर से पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को रोजगार भी दिया जाता है। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शमशेर सिंह, लेखाकार मक्खन सिंह सहित कौच, खिलाड़ी व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

Haryana News

शीतकालीन सत्र की तैयारियां पूरी- विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता

चंडीगढ़, 7 दिसंबर। हरियाणा विधानसभा के 15 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share