तीन दिवसीय समारोह का हवन के साथ हुआ आगाज
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने हवन में आहुति के साथ किया आगाज
हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन व कार्यक्रम आयोजन समिति संयोजक सुभाष बराला ने भी डाली आहुति
हवन में सैंकड़ों महिलाओं, पुरुषों की रही भागीदारी
*राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा*
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह में अंतिम दिन होगा भव्य आयोजन
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्यातिथि व मुख्यमंत्री मनोहर लाल समारोह के अध्यक्ष के तौर पर होंगे शामिल
आसपास के इलाके के लिए बड़े गर्व का दिन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सन्त, महापुरुषों की जयंती की परंपरा शुरू की
आज प्रदेश, देश ही नहीं पूरी दुनिया सन्त धन्ना भगत जी की विचारधारा से रूबरू हो रही है
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कैथल अशोक गुज्जर, जिला प्रभारी वेद फुल्लां, भाजपा जिलाध्यक्ष जींद राजू मोर, धनौरी सरपंच कपिल ढांडा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद.