रावमा पाठशाला उदयपुर में भारत स्काऊट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा पांच दिवसीय पेट्रोल लीडर वर्कशॉप का आयोजन शुरू हो गया है। लीडर ऑफ़ द कैम्प किरण ठाकुर ने बताया कि भारत स्काऊट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा एक राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन उदयपुर पाठशाला में ज़िला मुख्यआयुक्त एवं उप निदेशक उच्च शिक्षा के सहयोग से चलाया जा रहा है। जिसमें 80 स्काऊट्स एवं 80 गाइड्स भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ज़िला लाहुल स्पीती में स्काउटिंग की गतिविधियों को बढ़ावा देना है और स्काउटिंग जैसे विश्व व्यापी आंदोलन से जुड़ने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करना है।
उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य भाग लेने वाले स्काऊट्स एवं गाइड्स की लीडरशिप योग्यता को बाहर निकालना है। वर्कशॉप के शुभारंभ पर शिव लाल प्रधानाचार्य उदयपुर बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में सभी स्काऊट्स एवं गाइड्स को शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर राज्य मुख्यालय की तरफ़ से स्काउट विंग से मनोहर लाल ठाकुर, हरि चंद, रूम सिंह, बीजू, चंदेल, पूरन चंद, तेज सिंह, भगवंत, रोहन, पंकज अत्री तथा गाइड विंग से शांति देवी, सोनम आंगमों, सोनम पालमो, निशा, आशा, नेहा, भूमि, भूमिका, मंजु, सोनम अपनी सेवाएं दे रहे हैं।