सरकाघाट। जिला स्कूल स्पोर्ट्स एशोसिएशनल मंडी द्वारा आयोजित राज्य स्तरित अंडर-19 छात्रा वर्ग खेलकुद प्रतियोगिता के सम्मापन अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव एव विस क्षेत्र सरकाघाट से प्रत्याशी रहे पवन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल के मुख्य गेट पर प्रधानाचार्य व सहयोगी स्टाफ ने मुख्यतिथि का फूल मालाओ से स्वागत किया। पवन ठाकुर ने विजेता खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल हार जीत के लिए नही खेलना चहिए बल्कि खेलो से हमे भाई चारे और आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे पहले प्रधानाचार्य सुरेश कुमार पठानिया ने इस प्रतियोगिता की पुरी जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता मे 12 जिलो से करीब 539 खिलाड़ी लड़कियों ने भाग लिया, जिन्होंने पांच मुख्य खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पांच मुख्य खेल बास्केटबॉल, हैंडबॉल, जूडो, रेसलिंग और योग का मुख्य आकर्षण रहा। प्रधानाचार्य सुरेश पठानिया ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए समस्त स्कूल स्टाफ व बाहर से आए फिजिकल स्टाफ का विशेष रूप से अभार प्रकट किया। फाईनल मैच में बास्केटबॉल में प्रथम स्थान सिरमौर ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान बिलासपुर ने हासिल किया। ओवर ऑल बास्केट बॉल का चैंपियन का स्थान गर्ल्स बास्केटबॉल हॉस्टल ने हासिल किया। हैंडबाल में प्रथम स्थान बिलासपुर दूसरा ऊना ने हासिल किया। कुश्ती में ओवरऑल चैंपियन बिलासपुर बना जिसके कोच जगदीश परशुराम अवार्डे है। सोलन ने कुश्ती में दूसरा स्थान हासिल किया। जूडो में प्रथम स्थान हमीरपुर ने हासिल किया। जूडो में दूसरा स्थान ज़िला ऊना ने बाज़ी मारी। योगा में प्रथम स्थान हमीरपुर ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान योगा में ज़िला शिमला ने बाज़ी मारी। मार्च पास्ट में किन्नौर ज़िला ने प्रथम स्थान हासिल किया। ऑल राउंड बेस्ट की ट्रॉफी में बिलासपुर ने अपना झंडा गाड़ा। तदोपरांत मुख्य तिथि पवन ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल प्रशासन और प्रबंधन स्कूल के विकास के लिए जो भी जरूरत है इसका प्रारूप बनाकर उन्हें सौंप सरकार के माध्यम से सरकाघाट आदर्श विद्यालय को आदर्श बनाया जाएगा। उन्होने विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया और उन्होंने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।