यमुनानगर में राज्यस्तरीय हरियाली तीज कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल भंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की कार्यक्रम में राज्य बाल कल्याण परिषद की चेयर पर्सन रंजीता मेहता में उपस्थित रहे। तीज महोत्सव में बच्चों के अलावा महिलाओं ने भी हिस्सा लिया..महिलाओं ने बताया कि सावन मास की शकुल पक्ष को तीज महोत्सव मनाया जाता है. इस दिन पत्नियां पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। (Yamunanagar News)
यमुनानगर में जिला बाल परिषद की तरफ से राज्यस्तरीय हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया..कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे..कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर और विशिष्ट अतिथि यमुनानगर के विधायक घनश्याम अरोडा ने की. इसके अलावा तमाम नेता और अधिकारी कार्यक्रम का हिस्सा रहे…बच्चों की तरफ से कई तरह की सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की गई. हरियाली तीज कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ भाग लिया और झूला झूलती भी नजर आई..इसके अलावा कई तरह की प्रदर्शनियां दिखाई गई।महिलाओं ने तीज त्योहार के बारे में बताया की हरियाली तीज हरियाली का प्रतीक है। उन्होंने कहा की महिलाओं को इस त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाना चाहिए ताकि हमारी जो संस्कृति है उसको बचाया जा सके। वही कार्यक्रम में रेवाड़ी से आए बच्चों ने हनुमान चालीसा के ऊपर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुति को लेकर महिलाओं ने कहा कि इस तरह की की प्रस्तुति से एक जोश और एक नई ऊर्जा हमारे अंदर पैदा होती है।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने संबोधन में तमाम गणमान्य व्यक्तियों का आभार जताया और उन्होने हरियाणा की संस्कृति की गहराई से बताया और बच्चों का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने हरियाली तीज के उपलक्ष में प्रदेशवासियों को बधाई भी दी तो वही कार्यक्रम में जिन बच्चों ने और प्रस्तुति दी थी उन्हें भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तमाम बड़े नेताओं और अधिकारियों को सम्मानित किया गया तो वही कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने भी झूला झूल कर व नाच गाकर एक दूसरे को हरियाली तीज की बधाई दी। (Yamunanagar News)