एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम मे मुख्यातिथि के तौर पर प्रो चंद्र कुमार (कृषि एवं पशुपालन) मंत्री मौज़ूद रहेंगे. उन्होने बताया की 6 सितंबर क़ो दोपहर 3 बजे शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. शोभा यात्रा चौगान मैदान से बृजराज स्वामी मंदिर तक निकाली जाएगी. उन्होंने बताया की सायं 4.30 पर मुख्यातिथि द्वारा मंदिर मे पूजा अर्चना की जाएगी तथा 6.45 पर मुख्यातिथि का मंच पर आगमन /स्वागत किया जाएगा. मुख्यातिथि द्वारा 7 बजे सायं सम्बोधन होगा ओर 7.30 से रात्रि 9.30 तक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा| (Himachal News)
गुरसिमर सिंह ने बताया की 7 सितंबर क़ो सायं 7 बजे मुख्यातिथि का आगमन /स्वागत होगा, तथा 7.15 सायं मुख्यातिथि का सम्बोधन होगा. सायं 7.30 से रात्रि 9.30 तक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. गुरसिमर सिंह ने बताया की राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव क़ो सफल बनाने हेतु प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए है| (Himachal News)