Breaking News

महेंद्रगढ़ में आज स्टेट विजिलेंस पंचकूला की टीम एसई दीपक गोयल के नेतृत्व में

महेंद्रगढ़ में आज स्टेट विजिलेंस पंचकूला की टीम एसई दीपक गोयल के नेतृत्व में जांच के लिए नगर पालिका ऑफिस मे  पहुंचे । टीम के साथ जिला एंटी करप्शन ब्यूरो इंचार्ज नवल किशोर भी साथ रहे । टीम विकास कार्यों की टेंडर प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज का अवलोकन कर रही है । उसके बाद निर्माण कार्य के सैंपल भी लिए जाएंगे । बता दें की एंटी क्रप्शन ब्यूरो पंचकूला से टीम  जनवरी 2021 में शुरू किए गए 18 विकास कार्यों की जांच करने पहुंची है । इसके बाद टीम 11 जनवरी 2021 को 24 विकास कार्यों के छोड़े गए टेंडरों व उनके कामों की भी जांच करेगी । वहीं टीम उस दौरान नगर पालिका में रहे अधिकारी, नगरपालिका प्रधान व ठेकेदारों से पूछताछ करेगी । बता दें कि नगर पालिका के पिछले कार्यकाल के दौरान नगरपालिका की रीना बंटी प्रधान थी। उनके निष्कासन के बाद नगरपालिका की बागडोर उपप्रधान रमेश बोहरा के हाथ में रही। उसके बाद नगरपालिका का कार्यकाल पूरा होने के बाद तत्कालीन एसडीएम की देखरेख में नगरपालिका प्रशासन का काम चला। बताया जा रहा है कि नगरपालिका के उपप्रधान रहे रमेश बोहरा व तत्कालीन एसडीएम दिनेश कुमार के कार्यकाल के दौरान शहर में कुछ विकास कार्य हुए। इस विकास कार्यों के लिए हुए टेंडरों व बाद में हुए काम में भारी अनियमितता बरती गई। इसको लेकर लोगों में काफी रोष भी दिखा गया था। बाद में इन सब मामलों को लेकर कुछ ठेकेदारों व नपा की पूर्व प्रधान रही रीना बंटी के पति एडवाकेट सुरेंद्र बंटी ने शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर हालांकि लंबे समय से जांच चल रही है। लेकिन अब वह जांच अंटी क्रप्शन ब्यूरो पंचकुला को सौंपी गई है। इसके चलते अंटी क्रप्शन ब्यूरो ने इस मामले में तत्कालीन सचिव, जेई एमई व विकास कार्यों के टेंडर लेने वालों को जांच में शामिल होने के आदेश दिए थे । जिसके बाद आज टीम ने महेंद्रगढ़ पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है ।

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share