प्राइवेट कंपनियों में हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जेजेपी वचनबद्ध है और इसी के मद्देनजर लेबर बोर्ड की बैठक भी कर ली गई है। यह कहना हरियाणा के रोजगार मंत्री अनूप धानक का। वे आज रोहतक में एक नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि जेजेपी और भाजपा के घोषणापत्र के वायदे लगभग समान हैं और किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के अंदर प्राइवेट कंपनियों में हरियाणा के 75% युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था। फिलहाल हरियाणा में जे जे पी के विधायक अनूप धानक को रोजगार मंत्री बनाया गया है और उनका कहना है कि इस दिशा की ओर उन्होंने कदम बढ़ा दिया है। इस वायदे को पूरा करने के लिए लेबर बोर्ड के साथ बैठक भी की गई है। वहीं उन्होंने कहा कि जेजेपी और बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र के वायदे लगभग समान हैं और जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम दोनों पार्टियों ने हरियाणा प्रदेश के लिए बनाया है, उसमें किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आएंगी। उन्होंने कहा कि जो वायदे समान नहीं है, उन पर भी बैठ कर जल्द ही सहमति कर ली जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा बेरोजगारी बेरोजगारी चिल्लाते रहते हैं, लेकिन जेजेपी और बीजेपी की सरकार प्रदेश में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए जुटी हुई है। जल्द ही युवाओं के रोजगार के लिए नए संसाधन भी प्रदेश में उपलब्ध कराए जाएंगे।