Breaking News

प्रसिद्ध शक्तिपीठों के तर्ज पर होगा प्रदेश के मंदिरों का विकास : उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज चंबा जिला के प्रसिद्ध भद्रकाली माता मंदिर भलेई में जाकर शीश नवाया और माता रानी का आशीर्वाद लिया।

उन्होंने कहा कि आज माता रानी भलई में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने माता रानी से प्रदेश के सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंदिरों में अब मास्टर प्लान के तहत कार्य किए जायेंगे। प्रसिद्ध शक्तिपीठों के तर्ज पर प्रदेश के मंदिरों का विकास सुनिश्चित किया जायेगा ताकि मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

मंदिरों के विकास से प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक आशा कुमारी, उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य अभियंता जल शक्ति विभाग सुनील कनोत्रा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About ANV News

Check Also

बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में लाइफ सेविंग दवाइयां पूरी तरह से खत्म

बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में लाइव सेविंग दवाइयों का टोटा चल रहा है।। दवाइयां तो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share