चण्डीगढ़ 24 जुलाई, 2023. चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद सत्य पाल जैन ने कहा है कि हमें अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने देश एवं अपनी संस्कृति पर गर्व महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की असली शक्ति उस का धर्म एवं संस्कृति ही होती है।

जैन कल सांय सैक्टर 46 के सनातन धर्म मंदिर में हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ द्वारा आयोजित भागवत कथा सप्ताह महोत्सव के प्रथम दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के नाते जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
आचार्य विवेक जोशी जी महाराज ने व्यास पीठ से भागवत् भगवान जी के महत्व को बताया तथा भक्ति मार्ग की दिव्यता बताई।
हरि सिमरन सेवा समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी दाश ने बताया कि प्रतिदिन सुबह के समय में निशुल्क पितृ पूजन किया जाएगा तथा दोपहर 3 बजे से मद्भागवत कथा का आयोजन होगा।
इस अवसर पर हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ से पूनम कोठारी दाश, नरेश गर्ग, अनिल कोठारी, सुभाष कोठारी, प्रीति, धीरज कुमार दाश, मुस्कान, शिवानी, हर्ष, अभिषेक तथा आरती शर्मा भी उपस्थित रहे।