करनाल के सेक्टर 13 में एनआईए की रेड हुई करीब यहां 5.30 बजे पहुंची NIA की टीम थी , और करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद यहां से एनआईए की टीम रवाना हो गई। जब एनआईए और हरियाणा पुलिस की टीमों से कुछ पूछने का प्रयास किया गया तो एनआईए की टीम कुछ भी नहीं बोली तो वही पुलिस की टीमों ने ये बताया की एनआईए की टीम यहां आई थी। जिनके घर एनआईए की रेड हुई उनका नाम गुरतेज सिंह है , जिस मकान में रेड हुई उनका एक बेटा विदेश में रहता है, इनसे पैसे को लेकर एनआईए की टीम ने पूछताछ की गई ऐसा वहां मौजूद लोगों ने बताया, कि पैसा कितना आता है, कहां से आता है, किस माध्यम से आता है । फिलहाल खुलकर कोई बोलने को तैयार नही हुआ,
