हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में उपमंडल भोरंज के नगरोटा गाजियाँ प्राइमरी स्कूल के गेट के पास तीन मासूम बच्चे जोकि सुबह स्कूल जा रहे थे तभी अचानक आवारा कुत्तों ने उनके ऊपर हमला कर दो बच्चो को काट डाला जिनमें मान्वी शर्मा पुत्री प्रीतम चंद गाँव मझौ व विवेक कुमार पुत्र अशोक कुमार गाँव धिरड घायल हुए हैँ, गनीमत रही कि दुकानदार शशी कुमार व अन्य ने कुत्तों को भगाकर बच्चों की जान बचा ली नहीं तो कुत्ते इन मासूमों को नोच डालते घायल बच्चों को अस्पताल ले जाकर उनका उपचार किया जा रहा है पिछले काफी लम्बे समय से आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है लम्बे समय से दूसरे चौथे दिन ये लोगों के पालतू पशुओं भेड़ व बकरी व बछड़ों को अपना शिकार बनाते आ रहे हैँ|
