गाजियाबाद नगर निगम की लापरवाही की वजह से गोविंदपुरम ई ब्लॉक के रेजिडेंशियल लोग गंदगी और गली में भरे पानी में रहने के लिए मजबूर हैं। लोगों ने बताया कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाला पार्क को सभासद की मेहरबानी से कुछ दबंग किस्म के बिल्डर सड़क में मिलाकर उसमें फ्लैट बनाने का कार्य करने को तैयार हैं। इस मामले की शिकायत कई बार नगर निगम के आला अधिकारियों से भी की गई पर अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। इसके अलावा सड़कों की जो हालात है वह बद से बदतर है। सड़कों पर पानी भरा हुआ रहता है। कूड़े की हालात बद से बदतर है । कूड़ा उठाने के लिए कोई नहीं आता। जिससे बीमारी लगने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता ।
लोगों ने जोर शोर से बताया कि नगर निगम की लापरवाही का आलम यह है कि सड़कों पर भरे पानी में ही स्थानीय लोगों को निकलना पड़ रहा है। टूटी हुई सड़के लोगों को घायल भी कर रही हैं। साथ ही सड़क पर कूड़ा पड़ा होने की वजह से बीमारी भी लगने लगी है। इन्हें देखने सुनने वाला कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा । जबकि 540 फ्लैट हैं और उनमें करीब 400 से अधिक परिवार गुजर बसर कर रहे हैं ।मगर नगर निगम के कान पर जूं तक नहीं रेंगती और हालात बद से बदतर हो गए हैं।