Breaking News
Jhajjar News

भाजपा सांसद विधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्यवाहीं की जाए – कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स

झज्जर। लोकसभा सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा बसपा सांसद के साथ किए गए दुव्र्यवहार पर दुख जताते हुए कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने विधूडी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाहीं किए जाने की मांग उठाई है। कुलदीप वत्स ने कहा है कि भाजपा का चाहे कोई मंत्री हो सांसद हो या फिर विधायक हर कोई घमंड के घोड़े पर सवार है। लेकिन इन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि इनकी घमंडभरी बातों को ओर कोई देखे चाहे न देखे,लेकिन जनता जरूर देख रही है। आने वाले समय में इसका हिसाब जनता जरूर लेगी। कांग्रेस विधायक अपने कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हो रहे थे।

बीते दिनों बादली हलके के दौरे के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ द्वारा दो नम्बर व एक नम्बर की कुर्सी वाले बयान पर चुटकी लेते हुए वत्स ने कहा कि बादली हलके की जनता ने तो उनका बादली से कोई वास्ता न होने के बावजूद भी सर-आंखों पर बैठाया था। उसी दम पर ही धनखड़ 11 विभागों के मंत्री बने थे। लेकिन कुर्सी क्या आई धनखड़ स्वयं घमंड के घोड़े पर सवार हो गए। उन्हें बादली की जनता ने आईना दिखाने के साथ-साथ अभिमान का जो सरिया उनकी गर्दन में आ गया था उसे निकालने का काम किया।

राहुल गांधी द्वारा कुली के वेष में कुलियों की समस्या जानने बाबत पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी ने उन भाजपाईयों को जवाब दिया है जो उन्हें पार्ट टाईम नेता बताते थे। राहुल गांधी ने दिखा दिया है कि वह पार्ट टाईम नेता नहीं है बल्कि जमीन से जड़े नेता है और महल में बैठकर राजनीति नहीं करते। जेजेपी द्वारा राजस्थान में जाकर विस चुनाव लडऩे की कवायद को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए वत्स ने कहा कि जेजेपी हो या फिर इनेलो दोनों ही पार्टी न होकर एक दुकान है। हरियाणा में जनता से लूटा गया पैसा जेजेपी राजस्थान में खपा रही है। ऐसा ही एक बार ओमप्रकाश चौटाला ने किया था जब उन्होंने यूपी में जाकर विस चुनाव लड़ा था। देवीलाल जयन्ती पर कांग्रेस नेताओं को न्यौता दिए जाने के सवाल पर बोलते हुए वत्स ने कहा कि यह कांग्रेस ने देखना है कि वह उनके न्यौते को कैसे स्वीकार करती है।

About ANV News

Check Also

Haryana News

विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिल रहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

चंडीगढ़, 10 दिसंबर। हरियाणा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share