Breaking News

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में खनन माफियो पर सख्ती

(हिमाचल )-हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के रंगस, कंडरोला और जोल सप्पड़ इलाके में फैले डायरिया के बाद खनन माफियो पर FIR दर्ज हुई है, जिसके बाद से पुलिस हरकत में आई है। कुनाह के खड्ड में कहां-कहां पर अवैध खनन करने में वाहन जुटे हैं।

बगैर एम-फार्म के कितने वाहनों की आवाजाही हो रही है,इन सब पर नजर रखने के लिए पुलिस ने ड्रोन से रेकी करनी शुरू कर दी। जोल सप्पड़ स्कूल के पास से पुलिस की 1 टीम ने बुधवार शाम तक रेकी की है। कुछ ट्रैक्टरों को पकड़ागया है और उनके चालान भी काटे गए।

About ANV News

Check Also

करनाल में अलग अलग जगह ऐसी वारदातें पहले भी देखने को मिली है

करनाल में चोरी, लूट  की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही, चोरों के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share