पश्चिमी नेपाल में 3 अक्टूबर यानी आज (मंगलवार) दोपहर में तेज़ भूकंप के झटको से धरती हिल गई। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, देश के पश्चिमी हिस्सों में भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई हैं। इस तेज़ भूकंप के कारण कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
बझांग जिला पुलिस कार्यालय ने कहा कि भूकंप के बाद कम से कम पांच लोग घायल हुए जिन्हे जिला अस्पताल बझांग में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। तेज भूकंप के चलते धरती हिली और भूस्खलन हुआ, जिससे प्रमुख राजमार्गों पर यातायात बाधित हो गया है। बझांग जिले के शीर्ष अधिकारी बाबूराम आर्यल ने कहा कि किसी वस्तु के गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि जिले के एक कस्बे चैनपुर में तो बहुत से घर भी भूकंप के कारण ढह गए।
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र ने बताया कि भूकंप दोपहर 2.40 बजे काठमांडू से 700 किलोमीटर पश्चिम में बझांग जिले के तालकोट इलाके में दर्ज किया गया। हालांकि, नेपाल में आए भूकंप का प्रभाव भारत में भी देखने को मिला, जिस कारण भारत में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज़ झटको के कारण लोग अपने घर और ऑफिसेस से बाहर निकल आए।