Breaking News

लड़कियों के बीच खुद को अकेला पाकर छात्र बेहोश

500 लड़कियों के बीच परीक्षा हॉल में खुद को अकेला पाकर बेहोश हुए छात्र के मामले में नई कहानी सामने आई है. 12वीं क्लास के इस छात्र के एडमिट कार्ड पर लिंग के कॉलम में पुरुष की जगह महिला लिखा हुआ था. इसी वजह से उसका एग्जाम सेंटर लड़कियों के बीच पड़ गया, और 500 परीक्षार्थी छात्राओं के बीच जब छात्र ने खुद को इकलौता पाया तो वह नर्वस हो गया. इसके चलते उसे घबराहट और बेचैनी होने लगी और फिर तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. इसके अलावा, छात्र की तबीयत बिगड़ने की एक वजह यह भी रही कि परीक्षा हॉल में परीक्षक बार-बार उससे सवाल-जवाब कर रहे थे. दरअसल, सिर्फ लड़कियों के लिए बनाए गए सेंटर पर इकलौते लड़के को देख सवाल लाजिमी थे. वहीं, पेपर के बीच सवालों से यह छात्र काफी विचलित हो गया और बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. छात्र को वहां से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया और फिर प्राथमिक इलाज मिलने के बाद परिजन उसे राजधानी पटना के अस्पताल ले गए.
बिहार शरीफ के अल्लामा इकबाल कॉलेज में पढ़ने वाले 12वीं क्लास के इस छात्र की बोर्ड परीक्षा केंद्र ब्रिलियन्ट स्कूल सुंदरगढ़ में पड़ा था. 2 फरवरी को सुबह 9:30 से 12:45 तक अतिरिक्त विषय मैथमेटिक्स का एग्जाम होना था.

मनीष सुबह परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके केंद्र पर सिर्फ छात्राएं ही छात्राएं हैं. उनके बीच इकलौता वही छात्र है. करीब 500 छात्राओं के बीच अकेला खुद को पाकर परीक्षार्थी छात्र परेशान होने लगा और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया. फिर पता चला कि मनीष के एडमिट कार्ड में हुई के गड़बड़ी के कारण उसका केंद्र लड़कियों के केंद्र में हो गया था. दरअसल, छात्र के एडमिट कार्ड में मेल की जगह फीमेल दर्ज था. इसी वजह से उसका एग्जाम का सेंटर लड़कियों के सेंटर में हो गया था.

About vira

Check Also

राशन डिपो पर हुई रेड* साथ-साथ लिए सैंपल कुट्टू और सिंघाड़े के आटे के-मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में कई राशन डिपो पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share