सरकाघाट : प्रदेश में इस बार आई भीषण आपदा ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया है, कई लोग काल का ग्रास बन चुके हैं| इस हालत को देखकर हर किसी का दिल पसीज चूका है| लोग अपने स्तर पर प्रभावितों की मदद करने में जुटे हैं वही अब एक स्कूली छात्र ने भी अपना जेब खर्च बचाकर मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देकर मिसाल कायम की है| दरअसल, सरकाघाट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के एक छात्र प्रज्वल शर्मा ने घर से मिलने वाले जेब खर्च को बचाकर मुख्यमंत्री राहत कोष में 1100 रुपए का योगदान एसडीएम स्वाति डोगरा के माध्यम से भेजा है| इस दान को लेकर एसडीएम ने भी छात्र की पीठ थपथपाई है और अन्य बच्चों को भी इसका अनुसरण करने का आग्रह किया है| गौरतलब है कि प्रज्वल शर्मा पर्यावरण प्रेमी है और पर्यावरण संरक्षण को लेकर अब तक कई पौधारोपण कार्यक्रम कर चुका है छात्र की इस उपलब्धि को लेकर कहीं संस्थाओं ने भूरी भूरी प्रशंसा की है|
