करनाल में चोरी, लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही, चोरों के मन में पुलिस का बिलकुल भी खौफ नहीं है, पुलिस को चोर, बदमाश ठेंगे पर समझते हैं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, करनाल की दुर्गा कॉलोनी में एक मामला सामने आया है जहां पुलिस वाले के घर पर ही चोरी हो गई, रमेश जो अपने परिवार के साथ दुर्गा कॉलोनी में रहते हैं पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड है, उनका बेटा भी पुलिस में है, उनकी पुत्रवधु भी हरियाणा पुलिस में काम करती है, घर आधा घंटे के लिए खाली हुआ जब वहां कोई नहीं था, रमेश की पत्नी अपने पोता पोती को लेने के लिए बाहर गई और बाकी सभी घर के सदस्य काम से गए हुए थे और इस बात की भनक जैसे ही चोरों को लगती है, चोर आते हैं और दुर्गा कॉलोनी में पुलिस वाले के घर पर ही धावा बोल देते हैं, चोर 3 लाख रुपए के आस पास कैश और 12 तोले सोना लेकर फरार हो जाते हैं, घर में जब महिला आती है तो देखती है कि ताला टूटा हुआ है, सामान बिखरा हुआ है और चोरों ने अलमारी से सब काफी सामान चोरी कर लिया और मौके से भाग
