(पंजाब)- थाना लंबी में तैनानत एएसआई बलराज सिंह की ड्यूटी दौरान असला साफ करते समय अचानक गोली चलने के कारण मौत हो गई, जिसकी लाश को सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा में भेजा गया। पुलिस अधिकारियों की तरफ से परिवारिक मैंबरों के बयानों केआधार पर 174 की कार्रवाई की जा रही है। आज सुबह उस समय दुख भरी घटना हो गई जब थाना लंबी में तैनातन एएसआई बलराज सिंह की ड्यूटी दौरान असला साफ करते समय अचानक गोली चलने के कारण उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलत ही पुलिस के उच्चाधिकारियों की तरफ से मौके पर पहुंचकर जांच की गई। इस अवसर पर पहुंचे उप कप्तान बलकार सिंह ने बताया कि थाना लंबी में तैनात थानेदार बलराज सिंह ड्यूटी दौरान आज सुबह असला साफ कर रहा था तो अचानक गोली चलने के कारण मौत हो गई। परिवारिक मैंबरों के बयानों के आधार पर 174 की कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया।