बाटा मेट्रो स्टेशन के नीचे आज अचानक एक कार में आग लग गई। कार चालक को जैसे ही कार से धुआं उठता हुआ दिखाई तो तुरंत कार को रोक कर कार से बाहर निकल गया। कार चालक ने बताया कि कार ओखला दिल्ली के सर्विस सेंटर से कार की सर्विस कराकर घर जा रहे थे। जैसे ही वह बाटा मेट्रो स्टेशन के नीचे पहोचे कार से धुआं उठता हुआ दिखाएं दिया ओर कार रोक कर अपनी जान बचाई। देखते देखते कार में आग बढ़ती चली गई तुरंत डायल 112 पर फोन करके सूचित कर बुलाया गया इसके साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और कार में लगी आग को बुझाया गया
Tags breakingnews Haryana haryananews Suddenly a car caught fire under Faridabad Bata Metro Station today. trendingnews
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …