उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के एक होटल में अचानक भीषण आग लगने की खबर सामने आई हैं. वाराणसी में स्तिथ श्री नगर कॉलोनी में मंगलवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक थ्री स्टार होटल में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते पूरा होटल आग की चपेट में आ गया. थ्री स्टार होटल में लगी इस आग ने करोड़ों रुपए खाक कर दिए. फिलहाल राहत की बात यह रही की होटल में लगी इस भयावक आग के बावजूद किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है| (UP News)
थ्री स्टार होटल में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और वहीं आग लगने की खबर से इलाके में रह रहे लोग दहशत में आ गए हैं. होटल में लगी भयावक आग के कारण इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल होटल में आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है. वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां लगातार आग बुझाने की कोशिशों में लगी रही और अपना रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा|
होटल में अचानक लगी भीषण आग
होटल में अचानक लगी इस आग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें होटल के अंदर लगी भीषण आग की लपटों को उठते देखा जा सकता है. वीडियो में होटल से निकलती इस भयावक आग की लपटों और घने धुंए को उठते देखा जा सकता हैं. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग द्वारा कई घंटों की कड़ी मशक्कत करने के बाद भीषण आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन इस आग के कारण होटल का तकरीबन करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका है| (UP News)
हादसे में नहीं हुई जनहानी
थ्री स्टार होटल में अचानक लगी इस आग के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना यह है कि दमकल विभाग की गाड़ी के काफी देरी से आने के कारण आग बेकाबू हो गई थी और इसके चलते पूरा होटल आग की चपेट में आ गया. फिलहाल राहत की बात यह है कि होटल में लगी इस भीषण आग के दौरान किसी भी तरह की जनहानी नहीं हुई है और सभी लोग सुरक्षित हैं|