अचानक मौसम ने बदला अपना रुख जहाँ पहाड़ी क्षेत्रों के ऊपरी इलाकों में हिमपात हुआ तो वही मैदानी इलाकों में ओलावर्ष्टि व तेज बरसात और आंधी तूफान आया।
यमुनानगर में भी मौसम के अचानक करवट बदलने से भीषण गर्मी से जहां राहत मिली तो वही तेज बरसात धूल भरी आंधी तूफान से कई जगह पेड़ गिरे।कई रास्ते पेड़ गिरने से बाधित हुए।आंधी तूफान की रफ्तार बहुत तेज थी जिससे कई जगह के शेड उड़ गए ।वही तेज बरसात के बाद मौसम सुहावना तो जरूर हो गया।वही जिन किसानों की गेंहू की फसल अब भी खेतो में खड़ी है उनके लिए ये परेशनी का सबब बन है।फिलहाल काले बादल छाए हुए है।