(विपन शर्मा)- धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने श्यामनगर स्थित गोरखा भवन में बनी नवनिर्मित पार्किंग का उद्घाटन किया व जन समस्याओं को सुना । गोरखा भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल एवम पंजाब गोरखा एसोसिएशन के अध्यक्ष रवींद्र राणा ने यहां पहुंचने पर उन्हें गोरखा ढाका टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया और गोरखा समुदाय की मांगों को उनके सामने रखा । इस मौके पर पहुंचे 17 गांव के मुखिया प्रतिनिधिमंडल ने भी सुधीर शर्मा को अपनी मांगों से रूबरू करवाया ।
सुधीर शर्मा ने अधिकतर मांगों का मौके पर निपटारा किया व शेष बची मांगों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए । इस अवसर पर उन्होंने गोरखा भवन की अतिरिक्त पार्किंग निर्माण व भवन हेतु अपनी ओर से बीस लाख रुपए देने की घोषणा की । गोरखा भवन में गोरखा समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे । इसके अतिरिक्त अपने निवास पर भी उन्होंने विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात की ।