
चंडीगढ़
पंजाब की जानी-मानी लोक गायिका सुखी बराड़ की किताब विरासत – ए -पंजाब के विमोचन समारोह पर पंजाब राजभवन में लगी सितारों की महफिल प्रीति सप्रू, पम्मी बाई, दीपक मनमोहन व इकबाल सिंह लालपुरा चेयरमैन माइनॉरिटी कमीशन ऑफ इंडिया यूएसए से मनदीप सिंह , गुरपाल सिंह चेयरमैन गुरु नानक सिख स्टडीज पंजाब यूनिवर्सिटी ,स्वामी रामेश्वरानंद इंटरनेशनल चेयरमैन संत समाज ,अविनाश जयसवाल चेयरमैन राष्ट्रीय सिख संगत इंडिया आदि कई नामी हस्तियां शामिल रहीं।
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि पंजाब का विरसा पंजाबी कलाकारों के हाथों में है यही दोबारा से पंजाब की रंग बिरंगी संस्कृति को रंगला बना सकते हैं।

बहुमुखी प्रतिभा की धनी सुक्खी बराड़ संस्कार भारती की पंजाब इकाई की अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वे वर्ल्ड पंजाबी हेरिटेज फाउंडेशन ( देव समाज कॉलेज, सेक्टर 45 ) की संचालक भी हैं। पंजाब की लोक विरासत में शुद्धतावाद की वे कट्टर एवं प्रबल समर्थक हैं। इसीलिए उनका एक उपनाम विरासत कौर भी है।
