Breaking News

व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम कर रही है सुक्खू सरकार -चन्द्रशेखर

(रितेश चौहान)- धर्मपुर के विधायक चन्द्रशेखर ने शुक्रिया धर्मपुर अभियान के तहत पपलोग और रखोह पंचायत में बैठकें आयोजित करके लोगों का धन्यवाद किया। दोनो ही कार्यकर्मों में पहुंचने पर जनता ने विधायक चन्द्रशेखर का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया पपलोग की जनता ने चाँदी के मुकुट के साथ उन्हें समान्नित किया गया। चन्द्रशेखर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने पहला फैसला यही लिया था कि घर द्वार जाकर सभी का धन्यवाद किया जाएगा और लोगों की समस्याओं को जानकर उनका हल निकाला जाएगा। चन्द्रशेखर ने कहा कि अभी तक ज्यादातर पंचायतों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करके वहाँ पर लोगों द्वारा बताई गयी दर्जनों समस्याओं का निपटारा किया जा चूका है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस बार व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम कर रही है । कांग्रेस पार्टी ने जो गारंटियां चुनावो से पहले प्रदेश की जनता को दी थी उन्हें क्रमानुसार पूरा किया जा रहा है। प्रदेश के कर्मचारियों की ओपीएस बहाल कर दी है और अप्रैल महीने से उनका जीपीएफ कटना शुरू हो जाएगा।

उन्होंने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में भरष्टाचार का बोलबाला रहा है और बिना बजट के सरकारी संस्थान खोलने का जोर रहा है। इस बार सरकार पहले बजट का प्रावधान कर रही है और उसके बाद ही संस्थान खोल रही है। उन्होंने कहा कि धर्मपुर में सरकार बनते ही विकास को गति मिली है और इन आने वाले समय में यहाँ पर अथाह विकास किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉक्टर जय कुमार आज़ाद, कांग्रेस पार्टी के मण्डल अध्यक्ष प्रकाश चन्द, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार, रितेश ठाकुर, उपप्रधान पपलोग, शिव कुमार सकलानी, कौल चन्द, विचित्र सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, जीत राम, राजीव कुमार, अतुल शर्मा, अशोक सकलानी, परमा नन्द आदि उपस्थित रहे।

About ANV News

Check Also

मोबाइल या कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने से बढ़ती है सर्वाइकल की समस्या

नूरपुर सिविल अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास उपचार करवाने वाला हर तीसरा व्यक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share