काजा में एलपीजी गैस सिलेंडर के कारण चल रही मारामारी को लेकर विधायक रवि ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने काजा में एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर की सप्लाई में देरी होने को लेकर प्रशासन को जांच के आदेश दिए हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया में काजा में लोगों के एलपीजी गैस सिलेंडर लेने को लेकर लगी लंबी कतारों वाला वीडियो वायरल हुआ। मामले को गंभीरता से देखते हुए विधायक रवि ठाकुर ने एडीसी काजा को तुरंत प्रभाव से इस मामले को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए। (Himachal News)
प्रशासन का तर्क है कि काजा में एलपीजी गैस सिलेंडर की कोई कमी नहीं है, लेकिन जो कंपनी गैस सिलेंडर की सप्लाई कर रही है उसकी सप्लाई में देरी होने के कारण यह दिक्कत आ रही है। विधायक की पहल के बाद एलपीजी गैस सिलेंडरों का टेंडर लेने वाली कंपनी को दो टूक शब्दों में स्पीति प्रशासन ने कह दिया है कि दूसरी बार अगर गैस सिलेंडर की सप्लाई में देरी पाई गई तो कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगें। यही नहीं जरूरत पड़ी तो कंपनी का टेंडर भी रद्द किया जा सकता है। (Himachal News)