Breaking News

सुरिंदर धीमान ने थामा थाना प्रभारी नूरपुर का कार्यभार

(संजीव महाजन)- नूरपुर में थाना प्रभारी के रूप में सुरिन्द्र धीमान ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है।सुरिंदर धीमान मूलतः ऊना जिले से संबंध रखते है।सुरिन्द्र धीमान ने कहा कि नूरपुर चूंकि पंजाब सीमा के साथ सटा इलाका है जहां नशे का कारोबार ज्यादा है उसे लेकर वो विशेष अभियान चलाएंगे।उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अबैध खनन पर भी वो उचित कार्रवाई अमल में लाते रहेगें।
उन्होंने विशेषकर युवा पीढ़ी जो नशे के गर्त में जा रही है उसे लेकर कहा कि वर्तमान समाज मे युवाओं को नशे से बचाना एक बहुत बड़ी चुनौती है जिसे लेकर वो ज्यादा चिंतित है।

उन्होंने कहा कि अभिवावकों का भी कर्तव्य बनता है कि अगर उनके बच्चे रात तक कहीं बाहर घूम रहे है तो उनपकर नजर रखें।उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार पर पूर्णतयः रोक तभी लग सकती है जब आम जनता पुलिस का सहयोग करे।उन्होंने आम जनता से अपील की कि कहीं भी उन्हें नशे के कारोबार के सम्बंध में जानकारी मिलती है तो वो पुलिस को सुचित करे।उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस की तरफ से उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।

About ANV News

Check Also

राजस्थान रोडवेज बस रोड पर खड़े ट्रक में जा टकराई

 राजस्थान  रोडवेज बस जो कि आज बल्लभगढ़ से सवारियां लेकर राजस्थान भरतपुर जा रही थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share