स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को 75 लाख सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया है। जिसका समापन समारोह स्वामी दयानन्द सरस्वती जयन्ती के उपलक्ष्य में 15 फरवरी को होना निश्चित हुआ है। यमुनानगर जेल में बन्दियों व जेल स्टाफ हेतू 10 दिनों के लिए एक योग शिविर लगाया गया जो 31 जनवरी को प्रारम्भ हुआ था और आज इसका समापन किया गया। इस शिविर में जेल अधिकारियों, कर्मचारियों तथा लगभग 500 बन्दियों ने पूरी उर्जा एवं उत्साह के साथ भाग लिया। इस शिविर में बन्दियों को सूर्य नमस्कार के साथ-साथ अन्य लाभदायक योग जैसे प्राणायाम्, अलोम-विलोम, कपालभाति आदि योगाशन करवाये गए तथा बन्दियों को प्रतिदिन योगा करने व तनावमुक्त रहने के लिए प्रेरित किया गया ताकि जेल में सभी बन्दी स्वस्थ व तनावमुक्त रह सकें। इस शिविर में एसपी जेल विशाल छिब्बर, डीएसपी भुपिन्द्र सिहं, उप अधीक्षक जेल, सुरेशपाल, सहायक अधीक्षक जेल तथा आयुष विभाग यमुनानगर की और से डा० जावेद अख्तर तथा योग सहायक सोनिया चहल, विकास सैनी, दीपक बडोला, देवेन्द्र कुमार व अयोध्या व लगभग 500 बन्दियों ने भाग लिया तथा सूर्य नमस्कार व अन्य लाभदायक योगासन किये गए शिविर के समापन पर एसपी जेल विशाल छिब्बर ने आयुष विभाग की और से आने वाले सभी योग सहायकों का आभार व्यक्त किया तथा सभी बन्दियों को नित-प्रतिदिन योग करने बारे प्रेरित किया।
