Breaking News

यमुनानगर जिला जेल में चल रहे सूर्य नमस्कार शिविर का हुआ समापन

स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के उपलक्ष्य में  12 जनवरी  को 75 लाख सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया है। जिसका समापन समारोह स्वामी दयानन्द सरस्वती जयन्ती के उपलक्ष्य में 15 फरवरी  को होना निश्चित हुआ है। यमुनानगर जेल में बन्दियों व जेल स्टाफ हेतू 10 दिनों के लिए एक योग शिविर लगाया गया जो 31 जनवरी को प्रारम्भ हुआ था और आज  इसका समापन किया गया। इस शिविर में जेल अधिकारियों, कर्मचारियों तथा लगभग 500 बन्दियों ने पूरी उर्जा एवं उत्साह के साथ भाग लिया। इस शिविर में बन्दियों को सूर्य नमस्कार के साथ-साथ अन्य लाभदायक योग जैसे प्राणायाम्, अलोम-विलोम, कपालभाति आदि योगाशन करवाये गए तथा बन्दियों को प्रतिदिन योगा करने व तनावमुक्त रहने के लिए प्रेरित किया गया ताकि जेल में सभी बन्दी स्वस्थ व तनावमुक्त रह सकें। इस शिविर में एसपी जेल  विशाल छिब्बर,  डीएसपी  भुपिन्द्र सिहं, उप अधीक्षक जेल, सुरेशपाल, सहायक अधीक्षक जेल तथा आयुष विभाग यमुनानगर की और से डा० जावेद अख्तर तथा योग सहायक सोनिया चहल, विकास सैनी, दीपक बडोला, देवेन्द्र कुमार व अयोध्या व लगभग 500 बन्दियों ने भाग लिया तथा सूर्य नमस्कार व अन्य लाभदायक योगासन किये गए शिविर के समापन पर एसपी जेल  विशाल छिब्बर ने आयुष विभाग की और से आने वाले सभी योग सहायकों का आभार व्यक्त किया तथा सभी बन्दियों को नित-प्रतिदिन योग करने बारे प्रेरित किया।

About sash

Check Also

फरीदाबाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस लगातार फुट पेट्रोलिंग करती हुई

बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना क्षेत्र का है जहां पर आज पुलिस टीम द्वारा फुट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share