(सुभाष चंदेल)- गत दिनों काथला सड़क मार्ग से चोरी चीड़ के स्लीपरों को स्वारघाट पुलिस ने बरामद कर लिया है।
यह चोरी स्लीपर स्वारघाट पुलिस ने पटियाला से बरामद किए हैं लेकिन चोर गाड़ी को छोड़कर भाग निकलने में सफल हो गए हैं।
इस पिकअप गाड़ी से पुलिस ने चोरी चीड़ के 30 स्लीपर रिकवर कर लिए हैं जिन्हें पिकअप गाड़ी समेत थाना स्वारघाट पहुंचा दिया गया है।
एस एच ओ स्वारघाट देवांनंद शर्मा ने बताया कि चोरों कि तलाश में पुलिस लगी हुई है और बहुत जल्द चोर पुलिस कि पकड़ में होंगे।
बता दें कि फोरेस्ट कारपोरेशन के चीड़ पेड़ का कटान एवं चिरान कार्य का टेंडर दभेटा निवासी बाबू राम द्वारा लिया गया था।
चिरान किए गए स्लीपरों को काथला सम्पर्क सड़क मार्ग के किनारे बनाए गए लकड़ी डिपो पर एकत्रित किया गया था।
जहां से चोरों ने 30 स्लीपर चुरा लिए थे जिन्हें अब स्वारघाट पुलिस ने बरामद कर लिया है।
इसको लेकर पुलिस ने चोरी का मामला भी थाना स्वारघाट में दर्ज किया था।