Dharamshala स्पोटर्स सिटी धर्मशाला स्थित स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में प्रतिदिन करीब 500 खिलाड़ी प्रेक्टिस करते हुए पसीना बहा रहे हैं। स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में आउटडोर स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक और इंडोर स्टेडियम शामिल हैं, जिनसे वार्षिक साढ़े चौदह लाख की आय हो रही है। साथ ही इस कमाई में से स्टेडियम की मैंटेनेंस और अन्य खर्चों पर करीब साढ़े दस लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। हर सुबह खिलाड़ी इंडोर स्टेडियम व सिंथेटिक ट्रैक में प्रेक्टिस के लिए पहुंचते हैं। जिला मुख्यालय धर्मशाला का यह स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स क्षेत्र के खिलाडिय़ों के साथ फिटनेस का ध्यान रखने वाले शहरवासियों के लिए कारगर साबित हो रहा है।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे सन्नी कुमार ने बताया कि सिंथेटिक ट्रैक में एथलेटिक गेम्स की प्रेक्टिस के लिए 250 खिलाडिय़ों, जबकि इंडोर स्टेडियम जहां 3 से 4 गेम्स के उपकरणों की सुविधा है, उसके लिए 240 के लगभग खिलाडिय़ों ने पंजीकरण करवाया है। इंडोर व सिंथेटिक टै्रक में प्रेक्टिस के लिए प्राथमिकता इंटरनेशनल, नेशनल, स्टेट और डिस्ट्रिक्ट लेवल प्लेयर्स को देने की बात कही गई है। इसके बावजूद सीट बचती है तो फिटनेस के लिए लोकल लोगों को मौका दिया जा सकता है।
सन्नी कुमार ने बताया कि स्पोटर्स काम्प्लेक्स की फेसिलिटी को बुक करने के लिए शुल्क तय रहता है। स्पोटर्स काम्प्लेक्स के आउटडोर स्टेडियम को 8 हजार रुपये प्रतिदिन, जबकि इंडोर स्टेडियम को 5 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सरकारी विभागों को चार्ज किया जाता है। इसके अलावा अन्य एसोसिएशंस को भी उक्त रेटस के तहत ही चार्ज किया जाता है। स्पोटर्स काम्प्लेक्स के जरिए वार्षिक साढ़े चौदह लाख की आय होती है, जिसमें से मैंटेनेंस के लिए रखे गए स्टाफ के वेतन, बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था पर करीब साढ़े दस लाख रुपये वार्षिक खर्च होता है।
उन्होंने बताया कि स्पोटर्स काम्प्लेक्स में विभिन्न खेलों के 4 कोच तैनात हैं, एक कोच खेलो इंडिया सेंटर में है। जिला स्तर पर केवल एक ही क्लर्क है, जो कि स्पोटर्स काम्प्लेक्स के साथ-साथ फीस कलेक्शन सहित यूथ एक्विटी और खेल मैदान निर्माण कार्यों को भी देखते हैं।