(कश्मीर ठाकुर)- डियारा सेक्टर की बेटी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान यानि
कोठीपुरा स्थित एम्स में नर्सिंग ऑफिसर नियुक्त हुई है। इस बेटी द्वारा अर्जित इस बड़ी
उपलब्धि से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे शहर में खुशी का माहौल है। डियारा
सेक्टर के हुसैन बेग परिवार से संबंध रखने वाली बेटी ताबिआ प्रसिद्ध
रंगकर्मी और अपने समय के संजीदा अभिनेता, कलाकार रहे सज्जाद अख्तर छानू
की बड़ी बेटी है। इनकी माता समीम अख्तर गृहणी है। ताबिआ का सपना बचपन से
ही चिकित्सकीय क्षेत्र में जाने का था तथा उसे लोगों की सेवा और मदद करना
अच्छा लगता था, इसलिए ताबिआ ने शुरू से अपना लक्ष्य चिकित्सा सेवा रखा और
कड़ी मेहनत की। ताबिआ की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूल में हुई जबकि जमा
2 की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या रौड़ा सेक्टर से हुई।
ताबिआ ने दसवीं कक्षा में 82 प्रतिशत तथा जमा दो में 80 प्रतिशत अंक
अर्जित किये हैं। इन्होंने अपनी नर्सिंग की शिक्षा सरकारी अस्पताल रामपुर
से की है। इन्होंने निजी अस्पतालों में भी अपनी सेवाएं प्रदान की। पढ़ाई
को अपने जीवन का अहम हिस्सा मानने वाली ताबिआ की पढ़ाई का सफर निरन्तर
जारी है। उन्होंने आगे टेस्ट की तैयारी की और हिमाचल प्रदेश लोक सेवा
आयोग की परीक्षा को उतीर्ण किया। जहां 2021 में इनका चयन हमीरपुर मेडिकल
कॉलेज में हुआ। इसी के साथ इन्होंने वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तर की
परीक्षा नॉरसेट को भी पास किया तथा एम्स में बतौर नर्सिंग ऑफिसर इनका चयन
हुआ। नाॅरसेट परीक्षा में बिलासपुर की इस होनहार बेटी ने 98 प्रतिशत अंक
हासिल किए हैं। ताबिआ ने बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में स्थित एम्स में
जॉइन कर लिया है। बेटी की इस उपलब्धि पर पिता सज्जाद अख्तर समूचे परिवार
सहित गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सज्जाद अख्तर का कहना है कि उनकी
बेटियां वास्तव में बेटों से कम नहीं है। जिसे ताबिआ ने सच कर दिखाया है।
हमें ताबिआ पर गर्व है। ताबिया ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता
को दिया है।