Breaking News
Manali News

Manali News: तपिश गुलेरिया बनी मिस कुल्लू, मणिकर्ण की रीना रही दूसरे स्थान पर

मनाली। हिमाचल प्रदेश के मनाली में रुद्रा द अल्टीमेट ग्रुप की ओर से आयोजित मिस कुल्लू प्रतियोगिता का खिताब कुल्लू की तपिश गुलेरिया ने जीता। मनाली में ग्रैंड फिनाले के अलग-अलग दौर से गुजरने के बाद वह मिस कुल्लू 2023 चुनी गई। मणिकर्ण की रीना फर्स्ट व बंजार की कनिका सैकिंड रनर अप रही। रुद्रा द अल्टीमेट कुल्लू-मनाली में सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित की।

रुद्रा दी अल्टीमेट ग्रुप कुल्लू के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मिस कुल्लू प्रतियोगिता करवाई गई। दो दिन से चल रहे इस कार्यक्रम में 11 फाइनलिस्ट को चयनित किया गया था। जिसमे कुल्लू की तपिश गुलेरिया के सिर मिस कुल्लू का ताज सजा। रुद्रा दी अल्टीमेट ग्रुप के एमडी और फाउंडर सूरज नेगी ने बताया कि मिस कुल्लू सात के ऑडिशन सितम्बर महीने में करवाए गए थे, जिसमे से 11 फिनिस्ट को अगले राउंड्स के लिए चयनित किया गया था। इसका सेमी फाइनल सात अक्टूबर और फाइनल आठ अक्टूबर को मनाली के पिकेडिली होटल मैं करवाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के संदीप शर्मा और अंतिमा शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे और फाइनलिस्ट की ग्रूमिंग शालू ठाकुर और शायना ठाकुर द्वारा करवाई गई। निर्णायक मंडल में दो दिन में शालू ठाकुर, सिमरन भारद्वाज, अनिल सूर्यवंशी और मंजू ठाकुर रहे, साथ ही रमेश ठाकुर कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे। जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से सभी दर्शकों का मनोरंजन किया।

About ANV News

Check Also

Manali News

संजीव ठाकुर सर्वसम्मति से चुने व्यापार मण्डल मनाली के अध्यक्ष……

मनाली। संजीव ठाकुर को सर्वसम्मति से व्यापार मण्डल मनाली का प्रधान चुना गया है। बीते …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share