हांसी शहर के दो प्राइवेट स्कूलों में शिक्षकों द्वारा दो छात्रों को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है पिटाई में दोनों बच्चे घायल हो गए उपचार के लिए उन्हें हांसी के सिविल अस्पताल लाया गया पहली घटना ढाणी कूदना पुर रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल वह दूसरी घटना दिल्ली रोड पर स्थित एमएम इंटरनेशनल स्कूल में हुई ढाणी कुंद्रा पुर रोड स्थित तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में पांचवी कक्षा के बच्चे माहिर से टीचर ने बुरी तरह से मारपीट की परिजनों का कहना है कि बच्चे को पहले डंडे से पीटा गया फिर दीवार में सिर मारा गया बच्चे का कसूर इतना रहा कि वह 8 विषय की नोटबुक पर घर पर भूल गया था पिटाई से घायल बच्चों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया अस्पताल में माहिर की मां रिंपी ने बताया कि उन्होंने इस साल में अपने बच्चे को गुरु तेग बहादुर स्कूल में दाखिल कराया था उसने स्कूल की तरफ से दिया गया होमवर्क पूरा कर लिया लेकिन सुबह स्कूल जाते समय आर्ट्स विषय की नोटबुक घर पर भूल गया रिंपी के अनुसार स्कूल मैं आर्ट्स विषय की शिक्षिका ने आर्ट्स विषय की नोटबुक मांगी तो माहिर बुक नहीं दिखा सका इस पर शिक्षिका ने उसकी डंडों से पिटाई कर दी जिससे उसके हाथ पर काफी चोट आई है वहीं दूसरी घटना दिल्ली रोड पर स्थित एमएम इंटरनेशनल स्कूल में हुई स्कूल के दसवीं के छात्र नमन की डंडों से पिटाई करने का आरोप लगा है नमन के पिता संजय ने बताया कि टीचर्स ने उनके बेटे के सब्जेक्ट वाइज यूनिट टेस्ट लिए थे जिनमें वह एक यूनिट टेस्ट में फेल हो गया था इस ड्रेस में उसके बीच में से तीन ही नंबर आए थे छात्र नमन ने बताया कि एक टीचर ने इसकी शिकायत पर चार युवकों कर दी आरोप है कि कक्षा में आकर छात्र नंबर की डंडों से पिटाई की गई पिटाई में वह घायल हो गया और उपचार के लिए उसे आशिकी सिविल अस्पताल में लाया गया जो डॉक्टर द्वारा उसे उपचार कर दाखिल कर लिया गया है दोनों बच्चों के परिजनों ने प्रशासन से स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है हांसी से केशव धमीजा की रिपोर्ट
