Breaking News
Telangana News

Telangana: रंगारेड्डी जिले में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम गिरने से 2 की मौत, अन्य 10 घायल

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं। जहां एक निर्माणाधीन निजी इंडोर स्टेडियम ढहने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग हादसे में घायल हो गए। इस हादसे के तुरंत बाद ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया और साथ ही हादसे का शिकार हुए घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

समाचार एजेंसी ANI द्वारा निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता हैं बुलडोजर से मलबा हटाते हुए। इस दर्दनाक हादसे के बाद राजेंद्रनगर के DSP जगदेश्वर रेड्डी का बयान भी सामने आया हैं, जिसमे उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि मलबे से दूसरे शव को निकालने की कोशिश जारी है।

बकौल एजेंसी, DSP रेड्डी द्वारा बताया कि एक निर्माणाधीन निजी इंडोर स्टेडियम के ढह जाने के चलते दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 10 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई हैं। वही, हादसे में अब तक राहत एवं बचाव कार्य के दौरान एक शव बरामद कर लिया गया है, वही अधिकारियों द्वारा मलबे में दबे दूसरे शव को निकालने की कोशिश जारी  हैं। वही, इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं। हालांकि, घटनास्थल पर बचाव अभियान अभी भी जारी है।

About ANV News

Check Also

Nepal Earthquake

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर हुई 157….

नेपाल में शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप ने देश में भारी तबाही मचाई हैं। इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share