सरकाघाट। गोपालपुर पंचायत के बड़ाल गांव में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। आवारा कुत्तों ने गांव के रिखी राम सुपुत्र हरि सिंह की दो भेड़ों को दोपहर के 2:30 बजे जो गौशाला के आंगन में बंधी हुई थी, उनको अपना शिकार बनाया। कुत्तों द्वारा हमला करने से दोनों भेड़ों की मौत हो गई। गांव में पिछले कई महीनों से आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। बजुर्गों और बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है। गांव के कई लोग भी इन आवारा कुत्तों के शिकार हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत और प्रशासन को भी इस समस्या से कई बार अवगत करवाया परन्तु कोई भी कारवाही नहीं की गई। उन्होंने आवारा कुत्तों को मारने और पीड़ित व्यक्ति को मुआवजा देने की मांग की है।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh Sarkaghat News
Check Also
IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?
CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …