Breaking News
Baddi News

आपका दिया हुआ खून किसी के लिए हो सकता है जीवनदायक – सी.पी.एस.

गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर नगर परिषद बद्दी में रक्त दान शिविर का आयेाजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सी.पी.एस. राम कुमार चौधरी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खून दान से बड़ा कोई दान नहीं है व आपके द्वारा किया गया खून दान किसी के लिए जीवनदायक साबित हो सकता है। उन्होंने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रृदांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे समय में युवाओं को जागरूक किया जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। उन्होंने बिना अहिंसा के देश को आजाद करवाने में अहम रोल पैदा किया।

नप बद्दी के चेयरमैन तरसेम चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नक्शेकदमों पर चलकर पूरे बद्दी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा। जिसकी शुरूआत नप बद्दी से आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर की गई है। ई.ओ. ललित कुमार ने सफाई कर्मियों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि यही वो लोग है जो गंदगी को साफ करते हैं व हम लोग तो सिर्फ गंदगी फैलाते हैं। इस मौके पर सुरेश मितल ने 36 वीं बार रक्त दान किया, ई.ओ. ललित कुमार ने 30 वीं बार, विक्रमजीत पाल ने 27वीं बार, मान सिंह ने 13 वीं बार, सुनीलशर्मा ने 8 वीं बार, अभिशेख पटियाल तीसरी बार, आदित्य चड्डा ने सातवीं बार, सौरव कुमार ने छठी बार , मुनीश ने 12 वीं बार, विनय अग्रवाल ने तीसरी बार खून दान किया। इस रक्त दान शिविर में सफाई कर्मियों ने भी खून दान किया।

About ANV News

Check Also

Himachal News

सुन्नी एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सुन्नी में किया गया

आज दिनांक 9 दिसंबर 2023 को सुन्नी एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share