Breaking News

शादी में नहीं मिली क्रेटा कार तोे मंडप से दूल्हा हो गया फरार

चरखी दादरी के वार्ड 21 निवासी शिवप्रकाश की बेटी की शादी भिवानी के भारत नगर निवासी अभिन्न के साथ नौ फरवरी को होनी तय हुई थी। इसके लिए उन्होंने दादरी के रोहतक रोड स्थित वाटिका बुक की थी लेकिन शादी में कार न मिलने पर दूल्हा फरार हो गया। उसने फेरों से ठीक पहले क्रेटा कार या 15 लाख रुपए नकद देने की डिमांड रख दी। जिसे लड़की के परिवार वाले पूरा नहीं कर सके। हालांकि परिजनों ने दूल्हा पक्ष से काफी मन्नतें की बावजूद इसके वे नहीं माने। इसी दौरान दूल्हा ने चक्कर आने का बहाना बनाया और मंडप से फरार हो गया।

दुल्हन के पिता शिवप्रकाश व माता सरोज देवी ने रोते हुए शादी के दौरान मंडप से दूल्हा फरार होने की पूरी जानकारी दी। बोले कि उनकी समाज में बेइजती हुई है। शादी के बनाई गई मिठाइयां धरी रह गई वहीं दुल्हन पूरे मामले के बाद से घर के कमरे में कैद हो गई है। परिजनों के अनुसार क्रेटा गाड़ी या 15 लाख रुपए नहीं देने के कारण बारात वापिस लौट गई। हालांकि पिजा ने बिजली निगम से वीआरएस लेकर बेटी की शादी करने की पूरी तैयारियां की थी। दुल्हन के परिजनों ने दहेज लोभियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं डीएसपी हैडक्वार्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि दुल्हन पक्ष की ओर से क्रेटा गाड़ी नहीं देने पर बारात वापिस लौटने व दहेज लोभियों के खिलाफ कार्रवाई करने बारे शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने वर पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शादी के मंडप की विडियो, दुल्हन का घर, शादी का कार्ड दिखाते परिजन, घर में रखी मिठाइयां, दुल्हन अपने परिजनों के साथ व शादी की मेहंदी दिखाती दुल्हन के शाटस

About sash

Check Also

आई.जी कॉलेज कैथल में कमर्शियल आर्ट विभाग में मनाया गया वर्ल्ड वाटर डे

आज इंदिरा गांधी (पी.जी) महिला महाविद्यालय ,कैथल में कमर्शियल आर्ट विभाग में ‘वर्ल्ड वाटर डे’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share