Breaking News

सरसों लेकर लाइनों में लगे किसानों की पुकार

चरखी दादरी। सरकार द्वारा दो दिन सरसों की एमएसपी पर सरकारी खरीद करने की घोषणा के बाद खरीद के दूसरे दिन मंडी के बाहर हजारों किसान फसल लेकर पहुंचे। करीब दो किलोमीटर लंबी लाइनों में लगे किसानों के वाहनों के चलते जाम की स्थित बनी रही। खरीद को लेकर हो रही मारामारी के चलते प्रशासन व पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं किसानों ने बैकडोर व पैसे लेकर टोकन देने के आरोप भी लगाए। वहीं प्रशासन ने सबूत आने पर कार्रवाई करने की बात कही।

बता दें कि सरकार की दो दिन सरसों खरीद की घोषणा के बाद से ही किसान सरसों लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं। पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन मंडी के बाहर हजारों की संख्या में किसान वाहनों में सरसों लेकर पहुंचे। जिसके चलते जाम की स्थित भी बनी और मंडी गेट में एंट्री को लेकर काफी हो-हल्ला भी हुआ। हालांकि मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल द्वारा स्थित को संभाला भी गया। वहीं मंडी अधिकारी के अलावा एसडीएम नवीन कुमार व सीटीएम रेणुका नांदल भी मंडी में स्थित का जायजा लेने पहुंचे। किसानों ने पैसे लेकर टोकन देने सहित मंडी व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए खरीद का समय बढ़ाने की मांग उठाई।

किसान कृष्ण, सुनील, रविंद्र, जयभगवान व महेश इत्यादि ने कहा कि अल सुबह से लाइनों में लगे हैं। मंडी में अव्यवस्था के चलते लाइनों में लगने के बाद भी खरीद का नंबर नहीं आया है। कहीं पैसे लेकर टोकन दिए जा रहे हैं तो बैकडोर से एंट्री करवाई जा रही है। किसानों ने सरकार से खरीद की समय सीमा बढाने की मांग की। वहीं मंडी अधिकारी परमजीत नांदल ने कहा कि पूरे पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। दोनों गेटों पर टोकन काटने के लिए अलग से कर्मचारी तैनात हैं। एसडीएम नवीन कुमार से किसानों द्वारा पैसे लेकर टोकन देने के आरोपों बारे बात की तो उन्होंने कहा कि सबूत लायें, कार्रवाई की जाएगी।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share