(विपन मेहरा)- यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अक्सर ही झगड़े सामने आते हैं लेकिन यह जगड़े कब कत्ल में तब्दील हो जाते हैं इसकी उदाहरण पंजाबी यूनिवर्सिटी में हुए कत्ल से मिलती है मामूली झगड़े को लेकर पिछले दिनों नवजोत सिंह नाम के 21 वर्षीय विद्यार्थी की यूनिवर्सिटी के ही विद्यार्थियों की ओर से कत्ल कर दिया जाता है और यह मामला पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेज बन जाता है इसी को लेकर पुलिस में महज 24 घंटे में इस मामले को सुलझाने का दावा किया है कि यह झगड़ा नवजोत सिंह के दोस्त गुरविंदर सिंह उसी के साथ रहते 4 और स्टूडेंट के साथ था जिसको लेकर 26 तारीख को भी इनकी आपस में यूनिवर्सिटी के बाहर लड़ाई होती है लेकिन 27 तारीख को यूनिवर्सिटी के अंदर इन दोनों के ऊपर विद्यार्थियों की ओर से हमला कर कत्ल कर दिया जाता है एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि नौजवानों से अपील करते हैं कि ऐसे छोटे मामलों में इतने गुस्से से किसी का कत्ल ना करें जिससे परिवार का चिराग बुझ जाए उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थी को ग्रिफ्तार किया है उन पर कोई भी पहले मामला दर्ज नहीं था लेकिन एक मामूली झगड़े ने उन्हें कातिल बना दिया.
