हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का महेंद्रगढ़ विधानसभा के गांव नांगल सिरोही व बवानिया में जनसवांद कार्यक्रम में पंहुचे। जंहा उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, चौधरी धर्मबीर सिंह, जी एल शर्मा, जिला अध्यक्ष दयाराम यादव व गांव के सरपंच मंच पर उपस्थित रहे। उन्होंने यंहा लोगो से जनसवांद कार्यक्रम में सीधा सवांद किया। उन्होंने इस दौरान गांव नांगल सिरोही में सरकारी हस्पताल सीएचसी की नई बिल्डिंग बनाने की घोषणा की। महेंद्रगढ़ से बुचोली का रोड 9 फुट से 18 फुट करने का एलान किया। खैरोली के तीन पानी के जोहड़ में पानी भरने के लिए अगस्त तक पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। साल में दो बार प्रत्येक जोहड़ भरने की सरकार की तरफ से कोशिश की जा रही है।
गांव ख़ातिवास में दो दिव्यांग को उनके घर जाकर उनकी पैंशन के लिये स्वास्थ्य विभाग को चेक करने के निर्देश दिये। इसी तरह उपस्थित लोगों ने जो भी अपनी समस्या रखी मुख्यमंत्री ने उनका तुरंत समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
